मटन खाने के विवाद में बारातियों  की भीड़ ने वेटर की कर दी पिटाई  कुएं में मिली वेटर की लाश हत्या या हादसा पुलिस कर रही है जांच

  • मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या कर लाश को कुआं में फेंकने का आरोप
  • पुलिस ने दूल्हा दूल्हे के पिता और दुल्हन के पिता को लिया हिरासत मे पूछताछ के बाद देर रात छोड़ा
रामगढ़: रामगढ़ जिले के गोला में बारातियों पर एक वेटर की पिटाई कर हत्या करने के बाद लाश को कुआं में फेंकने का आरोप लगा है। आरोप है कि खाने के दौरान मटन काम देने को लेकर हुए विवाद के बाद  वेटर कृष्ण को बारातियों की भीड़ ने  पीट पीट कर मार डाला  उसके बाद उसकी लाश को हादसा का रूप देने के लिए पास के कुएं में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने दूल्हे और दूल्हे के पिता को हिरासत में लेकर घंटे पूछताछ करने के बाद देर रात छोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक गोला हुप्पू गांव निवासी योगेंद्र महतो की पुत्री की शादी रामगढ़ के कोयरी टोला में तय हुई थी। मंगलवार को शादी के लिए पहुंचे बारातियों की शादी समारोह के कैटरिंग में वेटर का काम करने वाले बड़की पोना निवासी कृष्णा
कुमार के साथ मटन  खाने को लेकर विवाद शुरू हो गया  और बरातियों से बहस हो गई। और देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया।
बारातियों की भीड़ ने मिलकर वेटर कृष्ण कुमार की पिटाई कर डाली बाद में वेटर कृष्ण की लाश पास के कुएं में  मिली।
मृतक कृष्ण कुमार के पिता बड़की पोना निवासी रोशन महतो ने दूल्हे दूल्हे के पिता और कई लोगों पर पीट पीट कर अपने पुत्र की हत्या कर देने का आरोप लगाया है यह भी आरोप लगाया है कि पहले पिटाई कर उसके पुत्र कृष्ण की हत्या कर दी गई और हत्या को हादसा का शक्ल देने के लिए कृष्ण की लाश को कुएं में फेंक दिया गया।
मृतक के पिता रोशन महतो ने गोला थाना में लिखित आवेदन देकर हीरा कुमार महतो, प्रदुमन महतो, नीरज कुमार, धीरज कुमार, आदित्य कुमार एवं
अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है।
आवेदन में उन्होंने कहा है कि मेरा पुत्र कृष्ण कुमार शादी समारोह  में वेटर का काम कर रहा था। अधिक मटन देने की मांग पर बरातियों ने बेटे के साथ मारपीट की।
इससे उसकी मौत हो गई। साक्ष्य छुपाने के लिए शव को कुएं में डाल दिया गया। मृतक के पिता के आवेदन पर आवेदन पर पुलिस ने
हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
00
Advertisment
00
Advertisment
Maa Kishan Seva Kendra
Advertisment
No Slide Found In Slider.

2 Comments on “मटन खाने के विवाद में बारातियों  की भीड़ ने वेटर की कर दी पिटाई  कुएं में मिली वेटर की लाश हत्या या हादसा पुलिस कर रही है जांच”

  1. May I simply say what a comfort to discover an individual who truly
    understands what they’re discussing on the internet.

    You definitely realize how to bring a problem to light and make
    it important. A lot more people ought to look at this and understand this side of your
    story. I was surprised you’re not more popular since you definitely possess the gift.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *