तेजस्वी ने मोदी पर कसा तंज कहा दरभंगा आ रहे हैं तो एक बार AIIMS की स्थिति भी देख लें

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के दरभंगा आगमन को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि AIIMS चालू हो चुका है. आज प्रधानमंत्री खुद आकर देख लें कि क्या स्थिति है.

साथ ही कहा कि हम जब राज्य सरकार में थे, तब हमने DMCH की शुरुआत कर दी थी और भारत सरकार को जमीन भी दे दी थी. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. आज PM आ रहे हैं तो वो खुद बताएं कि दरभंगा, झंझारपुर, मधुबनी में 15 साल से NDA के सांसद है, तो उन सांसदों ने इन इलाकों को लिए क्या काम किया है?

वहीं, कल उन्होंने कहा था कि पीएम के हिसाब से तो दरभंगा एम्स बन चुका है, तो कल वे एम्स का मुआयना करेंगे कि कितना बढ़िया अस्पताल चल रहा है ? सबका इलाज हो रहा है कि नहीं हो रहा है ? लगातार 10 साल नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री रहे हैं. इन्होंने केवल लोगों को ठगने का काम किया है, झूठ बोला है.

बता दें कि शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी दरभंगा आ रहे हैं, जहां वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम के दौरे से 48 घंटे पहले से ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दरभंगा में कैंप कर रहे हैं और अगले 4 दिनों तक दरभंगा के अलग-अलग इलाकों में चुनाव प्रचार करेंगे.

दरभंगा लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. इस सीट पर NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. NDA की ओर से बीजेपी के मौजूदा सांसद गोपालजी ठाकुर चुनावी मैदान में हैं तो आरजेडी ने यहां से पूर्व मंत्री ललित यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है.

00
Advertisment
00
Advertisment
Maa Kishan Seva Kendra
Advertisment
No Slide Found In Slider.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *