क्या कोरोना के खिलाफ लड़ाई में गेम चेंजर साबित होगी नेजल वैक्सीन?

चीन में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है. कई और देशों में भी वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत भी अलर्ट मोड पर है. केंद्र सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए कई कदम उठा रही है. एक दिन पहले ही अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गई है, जिसमें कोरोना को लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कोविड को लेकर एडवाइजरी जारी की है. जिसमें लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और बूस्टर डोज को लगवाने की सलाह दी गई है. लोगों में कोविड की तीसरी डोज लगवाने के लिए उत्साह भी दिख रहा है.

ऐसे मौके पर केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज के रूप में देश की पहली नेजल वैक्सीन को भी अनुमित दे दी है. नेजल वैक्सीन को कोविड के खिलाफ लड़ाई में एक अहम हथियार के तौर पर देखा जा रहा है. नेजल वैक्सीन से टीकाकरण के लिए को-विन एप पर रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है.

एक्सपर्ट्स नेजल वैक्सीन को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक अहम हथियार मान रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि यह वैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ एक गेम चेंजर साबित हो सकती है. इसके टीकाकरण से वायरस की रोकथाम होगी. साथ ही ट्रांसमिशन का खतरा भी कम रहेगा.

अभी तक भारत में आठ वैक्सीन को अनुमति मिल चुकी है, हालांकि टीकाकरण केवल तीन वैक्सीन से ही किया जा रहा है. अधिकतर लोगों ने कोविशिल्ड वैक्सीन लगवाई है. इसके बाद कोवैक्सीन और स्पूतनिक-वी का नंबर है. अब नेजल वैक्सीन से भी टीकाकरण किया जाएगा. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि क्या कोविड के खिलाफ लड़ाई में नेजल वैक्सीन क्या एक गेम चेंजर साबित हो सकती है?

नेजल वैक्सीन से होगा काफी फायदा

एक्सपर्ट्स का कहना है कि दूसरे कोरोना टीकों की तुलना में दुनियाभर में कोविड की 30 से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध हैं, लेकिन इनकी तुलना में नेजल वैक्सीन काफी अलग है. ये टीका मयूकोसल सुरक्षा प्रदान करता है, जिससे वायरस को शुरुआती चरण में ही खत्म किया जा सकता है. नेजल वैक्सीन को नाक के जरिए दिया जाता है इसलिए इसको इंट्रानैसल वैक्सीन कहते हैं.

महामारी विशेषज्ञ डॉ. जुगल किशोर कहते हैं कि नेजल वैक्सीन को लगाने का तरीका अलग है. ये इंजेक्शन के जरिए नहीं बल्कि नाक में ड्रॉप के जरिए दी जाती है. वायरस नाक के जरिए शरीर में प्रवेश करता है और फिर गले के जरिए फेफड़ों तक जाता है. नेजल वैक्सीन नाक में ही वायरस को खत्म कर देगी. ये वैक्सीन इंफेक्शन और ट्रांसमिशन दोनों को रोकने में कामयाब साबित हो सकती है. इस नेजल वैक्सीन को लगाने के विशेष हेल्थकेयर वर्कर की जरूरत नहीं होती है. इसके खराब होने का भी रिस्क होता है.

म्यूकोजा में एंटीबॉडी बना देती है नेजल वैक्सीन

वरिष्ठ फिजिशयन डॉ. अजय कुमार बताते हैं कि नेजल वैक्सीन नाक गले और म्यूकोजा में ही कोविड के खिलाफ एंटीबॉडी बना देती है. इसे ही म्यूकोजल एंटीबॉडी कहा जाता है. ये वैक्सीन नाक और गले में ही वायरस को खत्म कर देती है. शरीर में मौजूद लिंफ्यॉड सेल के माध्यम से ये एंटीबॉडी अन्य हिस्सों में भी बनने लगती है, जिससे वायरस के पनपने का खतरा काफी कम होती है.जो वैक्सीन इंजेक्शन के माध्यम से दी जाती हैं उनमें इस प्रकार की एंटीबॉडी बनने की संभावना काफी कम होती है. क्योंकि ये वैक्सीन ब्लड में जाती है. अन्य वैक्सीन की तुलना में नेजल वैक्सीन कम समय में ही इम्यूनिटी बना देती है.इससे बनी हुई इम्यूनिटी भी लंबे समय तक रहती है.

क्या हमेशा के लिए कोविड हो जाएगा खत्म

डॉ. कुमार ने बताया कि हमारे शरीर में बनी एंटीबॉडी कुछ महीनों बाद मेमोरी सेल में चली जाती है. जब कोई टीका लगता है तो एंटीबॉडी फिर से एक्टिव हो जाती है. चूंकि नेजल वैक्सीन को बूस्टर के तौर पर लगाया जा रहा है. इससे एंटीबॉडी फिर से एक्टिव हो जाएगी. ऐसे में नेजल वैक्सीन काफी प्रभावी साबित हो सकती है. लोगों को सलाह है कि बूस्टर डोज के रूप में नेजल वैक्सीन से टीकाकरण करा सकते हैं.

डॉ कुमार का कहना है कि नेजल वैक्सीन को लगाने का तरीका अलग है, लेकिन ऐसा नहीं है कि इसकी एफिकेसी अन्य वैक्सीन की तुलना में बहुत ज्यादा है. नेजल वैक्सीन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये शुरुआती स्तर पर ही वायरस को खत्म कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि ये वैक्सीन कोई चमत्कार कर देगी और इसे लगाने के बाद कभी कोविड नहीं होगा.

बूस्टर डोज ले चुके लोग नहीं लगवा सकते नेजल वैक्सीन

वैक्सीन टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा का कहना है कि नेजल वैक्सीन काफी सुरक्षित है. 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इस टीके को लगवा सकता है, हालांकि, जिन लोगों ने पहले ही बूस्टर डोज ले ली है वह नेजल वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं. डॉ. अरोड़ा का कहना है कि नेजल वैक्सीन के कोई साइड इफेक्ट्स सामने नहीं आए हैं. ट्रायल के डाटा से पता चला है कि ये वैक्सीन काफी सुरक्षित है.

00
Advertisment
00
Advertisment
Maa Kishan Seva Kendra
Advertisment
No Slide Found In Slider.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *