बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर अमित शाह से मिले चिराग पासवान

एलजेपी (R) प्रमुख चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में मुलाकात की. चिराग पासवान की इस मुलाकात के बारे में उनकी पार्टी ने जानकारी दी, पार्टी ने बयान जारी कर कहा- आज लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नई दिल्ली में भारत सरकार के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर बिहार में तेजी से बढ़ रहे अपराध, माफियाओं की मनमानी, अवैध बालू खनन, जहरीली शराब से हो रही मौत और महिलाओं पर अत्याचार के साथ निर्मम हत्या को लेकर लेकर पत्र के माध्यम से गृहमंत्री जी को बिहार के वर्तमान स्थिति से अवगत कराकर केंद्र सरकार से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.

मुलाकात के दौरान चिराग ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें आरोप लगाया कि बिहार में सरकार के संरक्षण में शराब माफिया फल-फूल रहे हैं. बिहार में शराबबंदी है इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग मर रहे हैं.इसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि बिहार में कानून का राज खत्म हो गया है.

चिराग पासवान ने यह पत्र ट्वीटर पर भी शेयर किया है- पत्र में लिखा है-चिराग ने पत्र में लिखा है कि बिहार में उत्पन्न अराजक स्थिति से लोग डरे हुए हैं. एक तरफ जहां लोग डरे सहमे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक संरक्षण में बेची जा रही जहरीली शराब से हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इन घटनाओं से बिहार में चीख पुकार मची हुई है.लेकिन राज्य सरकार निष्क्रिय है. चिराग पासवान ने राज्यपाल से मिलकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की अनुशंसा करने की मांग का भी जिक्र किया है.

सारण में 150 से अधिक मौत-चिराग

इसके साथ ही चिराग पासवान ने गृहमंत्री को दिए ज्ञापन में लिखा है- बिहार के सारण में जहरीली शराब पीने से बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है. इस मामले में भी सरकार तथ्य छुपा रही है. यहां मृतकों की संख्या 150 से अधिक है और ये सभी गरीब और कमजोर वर्ग के लोग हैं. पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि प्रशासनिक संरक्षण में शराब की सहज उपलब्धता उस इलाके में है. इसके साथ ही जिले के मसरख थाना क्षेत्र से जब्त स्पिरिट का गायब होना कऊ सवालों को जन्म दे रहा है.

00
Advertisment
00
Advertisment
Maa Kishan Seva Kendra
Advertisment
No Slide Found In Slider.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *