रामपुर : भाजपाइयों ने सुशासन दिवस के रुप में मनाया अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन

  • वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला-

मसवासी (रामपुर) : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुशासन दिवस के रुप में मनाया।
नगर में भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन कुमार के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण किया। जिसके बाद कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि भाजपा नेता स्वार विधानसभा प्रभारी राजू कालरा ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के पद पर रहकर देश को एक नई राह दिखाने का काम किया। वाजपेयी का राजनैतिक जीवन बेहद संघर्षपूर्ण व्यतीत हुआ लेकिन मजबूत दृढ़ संकल्प व कुशल निर्देशन में कम समय में ही पार्टी की एक अलग पहचान बनाई।

उनके आदर्शो का अनुग्रहण के अनुसार कार्य करने से आज भाजपा मजबूत स्थिति में बनी हुई है। कालरा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भी उनके ही आदर्शों के अनुसार कार्य करना है। जिससे विधानसभा चुनावों में जीत का परचम लहराया जा सके।
कार्यक्रम में चेयरमैन हरिओम मौर्य, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डा. महेश मौर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन कुमार, दिलीप अरोरा, कपिल गुप्ता, विनोद पाल, बृजनंदन सागर, आशीष पाल, महेश भारद्वाज, महेंद्र मौर्य, दीपक सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

00
Advertisment
00
Advertisment
Maa Kishan Seva Kendra
Advertisment
No Slide Found In Slider.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *