बिल्ली को बचाने में एक ही परिवार के 5 लोगो की हुई दर्दनाक मौत, जाने क्या है मामला।

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. अहमदनगर जिले के नेवासा ब्लॉक के वकाडी गांव में एक पालतू बिल्ली सूखे कुएं में गिर गई. इस बिल्ली को बचाने के लिए परिवार के पांच लोग कुएं उतरे और सभी की जान चली गई. इस घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए. अहमदनगर जिला प्रशासन की बचाव टीम को मौके पर भेजा गया. आनन-फानन में सूखे कुएं से परिवार के शवों को बाहर निकाला गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 5 बजे कुएं में पालतू बिल्ली के गिरने के बाद परिवार के लोग उसे बचाने के लिए नीचे उतरे हुए थे. सूखे कुएं में जहरीली गैस फैली हुई थी. इस कारण जो भी शख्स नीचे उतर रहा था, वह ऊपर नहीं आ सका. परिवार के लोगों का हालचाल जानने के लिए और भी लोग नीचे उतरे और वह भी बाहर नहीं आ सके.

नेवासा पुलिस स्टेशन के थाना इंचार्ज धनंजय जाधव ने कहा कि शवों को निकालने का काम बुधवार रात 12.30 बजे तक जारी रहा. जहां एक शव मंगलवार रात करीब 11 बजे निकाला गया, वहीं बाकी शवों को अगले डेढ़ घंटे में निकाल लिया गया. जाधव ने आगे कहा कि पीड़ितों में से एक 35 वर्षीय विजय माणिक काले को कुएं से जल्दी बाहर निकाल लिया गया. इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई.

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, कुएं में उतरे पीड़ितों तक ऑक्सीजन पहुंचने और अंदर से गंदगी निकालने के लिए अहमदनगर नगर निगम की टीम ने दो बड़े सक्शन पंप भी लगाए थे. इसके बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. अधिकारियों ने बताया कि सूखे कुएं में जहरीली गैस फैली हुई थी. परिवार के लोगों को बचाने के लिए पांच एंबुलेंस को भी मौके पर तैयार रखा गया था. बिल्ली को बचाने के चक्कर में पांच लोगों की जान चली गई.

00
Advertisment
00
Advertisment
Maa Kishan Seva Kendra
Advertisment
No Slide Found In Slider.

One Comment on “बिल्ली को बचाने में एक ही परिवार के 5 लोगो की हुई दर्दनाक मौत, जाने क्या है मामला।”

  1. I was suggested this web site by my cousin. I’m no longer certain whether or not this submit is written through him as no one else understand such designated about my trouble. You are wonderful! Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *