बिहार : दो महिला समेत 3 की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. मृतकों में दो महिला और एक युवक शामिल है. फिलहाल युवक का शव अज्ञात बताया जा रहा है. पुलिस उसकी पहचान करने में जुट गई है.

 मिली जानकारी के अनुसार, पहली घटना सारे थाना क्षेत्र के जगणनाथपुर गांव की है. घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि महिला बुधवार सुबह 10 बजे घर से घास काटने निकली थी. उसके बाद वह वापस नहीं लौटी. परिजनों ने रातभर काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद अहले सुबह गांव से कुछ दूर स्थित पिपरापुर के उत्तर पाइन से उसके शव को बरामद किया गया.

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और शव को ग्रामीणों के सहयोग से पाइन से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहाशरीफ भेज दिया. मृतका की पहचान सारे थाना क्षेत्र जगणनाथपुर गांव निवासी राजा राम पासवान की 40 वर्षीय पत्नी उषा देवी के रूप में की गई है.

वहीं, दूसरी घटना बिहाशरीफ मुख्यालय के लहेरी थाना क्षेत्र स्थित गौरक्षणी गली में घटी. जहां एक पुराने मकान से अज्ञात युवक का शव मिला है. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल बिहाशरीफ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पहचान करने में जुट गई है. प्रथम दृष्टया पुलिस का माना जा रहा कि युवक की मौत नशे के ओवरडोज के कारण हुई है.

वहीं, तीसरी घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के तियारी गांव की है. जहां पति ने महिला की पीट पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी और घर से फरार हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहाशरीफ लाया गया है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा कि महिला ज़्यादातर अपने मायके में ही रहा करती थी. उसके 3 बच्चे भी हैं. दो दिन पहले पति अपनी पत्नी को बहला फुसलाकर घर लेकर आया था और देर रात उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद पति घर से फरार हो गया.

00
Advertisment
00
Advertisment
Maa Kishan Seva Kendra
Advertisment
No Slide Found In Slider.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *