बिहार में 40 महिलाओं से ठगी : पीएम किसान योजना का लोभ देकर बनाया शिकार

जमुई : चंद्रमडी थाना क्षेत्र के पिपरा पघार गांव में 40 महिलाओं के साथ पीएम किसान योजना का झांसा देकर चार ठगों ने लाखों रुपए की ठगी की है। इसको लेकर पिपरा पघार गांव की पीड़िता महिलाओं ने चंद्रमडी थाना में लिखित आवेदन देकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। जबकि लोगों ने एक ठग को पकड़ लिया और उसे बंधक बनाकर पहले पिटाई की गई। हालांकि बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पीड़ित ने थाने को दिए आवेदन कहा है पीड़ित अबुध अंसारी, फातमा बीबी, तबस्सुम बीबी, मेहरून बीबी, रेशमा खातून, सकीला बीबी समेत दर्जनों ऐसी महिलाएं हैं जो चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के बंधा निवासी अब्दुल जलील का पुत्र राजा अंसारी, माधोपुर निवासी सुफल कुमार, पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिलगांव निवासी मो. इदरीश के पुत्र मो. समेस परवेज जो बुढ़वाडीह प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत भी है और गोड्डा जिले के पजंराडीह निवासी जयप्रकाश दास का पुत्र अमित कुमार दास आया और पीएम किसान योजना का झांसा देकर कहने लगे कि यह सिर्फ मुस्लिम बिरादरी के लिए योजना है। इसमें लाभुकों को पहला गिफ्ट फ्रिज मिलेगा उसके बाद हर महीने 10 हजार रुपए खाता में आता रहेगा।

झांसे में पूरे गांव की दर्जनों महिलाएं आ गईं। इसके बाद चारों लोग उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड से महिलाओं के नाम पर लोन उठाते रहे, लेकिन किन्हीं महिलाओं की यह बात की जानकारी नहीं हुई। इस दौरान एक-एक कर 40 महिलाओं के नाम पर 40500 व 38550 करके निकासी की गई। जो लगभग 16 लाख से अधिक रुपए की निकासी फर्जी तरीके से कर ली गई है। पीड़िता महिलाओं ने थानाध्यक्ष से मामले की जांच कर चारों ठगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

00
Advertisment
00
Advertisment
Maa Kishan Seva Kendra
Advertisment
No Slide Found In Slider.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *