मासूम के अपहरण का मास्टरमाइंड निकला चाचा, 12 घंटे बाद पुलिस ने ढूंढ निकाला

उत्तर प्रदेश के औरैया के दिबियापुर में बदमाशों ने पांच साल के बच्चे का बुधवार को अपहरण कर लिया था. लेकिन, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 12 घंटे में बच्चे को बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस घटना का मास्टरमाइंड मासूम का चाचा है. बताया जा रहा है कि बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. इसी बीच बदमाश आए और उसे लेकर फरार हो गए. अपहरण के बाद आरोपियों ने परिजनों से बीस लाख की फिरौती मांगी थी.

परिजनों ने इस मामले में पुलिस में शिकायत की थी. कानपुर के एडीजी आलोक सिंह और आईजी रेंज प्रशांत कुमार ने बच्चे की बरामदगी के लिए एक टीम का गठन किया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर बच्चे के फोटो को आसपास के थानों में सर्कुलेट किया था. इसी बीच, पुलिस को फोन पर आरोपियों के बारे में पता चला. पुलिस आरोपियों के मोबाइल लोकेशन को खंगाल रही थी. इसी के आधार पर पुलिस अपराधियों के ठिकाने पर पहुंची. पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे.

वहीं, बच्चे के सकुशल बरामदगी पर परिजन पुलिस के अधिकारियों का धन्यवाद कर रहे हैं. परिजनों ने बताया कि उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सता रही थी. लेकिन, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और बच्चे को बरामद कर लिया. परिजन बच्चे के मिल जाने पर काफी खुश हैं. बताया जा रहा है कि कनारपुर के आलोक दुबे दिबियापुर में एक निजी कम्पनी में काम करता है. उसके दो बच्चे हैं.

20 लाख रुपये की मांगी थी फिरौैती

आलोक के मुताबिक,उसे एक बेटा व एक बेटी है. उसने बताया कि पांच साल का बेटा अभिनय (युग) घर के बाहर खेल रहा था. लेकिन, अचानक ही वह गायब हो गया. इसी बीच, आलोक के फोन पर किडनैपरों ने फोन किया और पैसों की डिमांड की. परिजनों ने बताया कि किडनैपर 20 लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे.

पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बताया कि चचेरे भाई रुपयों के लालच में आकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि मासूम को सकुशल पुलिस ने बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी विशाल ने पैसों की डिमांड की थी. उसे एरवाकटरा थाना क्षेत्र में बुलाया गया. उसने पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस की फायरिंग में वह जख्मी हो गया.

00
Advertisment
00
Advertisment
Maa Kishan Seva Kendra
Advertisment
No Slide Found In Slider.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *