दुनिया के सबसे लंबे गंगा विलास क्रूज को PM मोदी ने हरी झंडी दिखा किया रवाना, 3200 km की होगी यात्रा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग पर चलने वाली एमवी गंगा विलास क्रूज यात्रा को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, ‘एमवी गंगा विलास’ क्रूज सेवा से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. काशी से बोगीबील तक 3200 किलोमीटर की बेहतरीन यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक शामिल रहेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रविदास घाट पर मौजूद रहे. प्रधानमंत्री गाजीपुर और बलिया के चार कम्युनिटी जेटी का भी वर्चुअली उद्घाटन किया. काशी से बोगीबील सबसे लंबे रोमांचक सफर पर निकलने वाला यह क्रूज 15 दिनों तक बांग्लादेश से गुजरेगा.

इसके बाद असम के बह्मपुत्र नदी से डिब्रूगढ़ तक जाएगा. अपने सफर में यह उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम के कुल 27 रिवर सिस्टम से होकर गुजरेगा. भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल की वजह से यह यात्रा बांग्लादेश को क्रॉस करेगी. वास्तुशिल्प के लिहाज से अहम 50 से अधिक जगहों पर यह यात्रा रुकेगी. सबसे लंबे जलमार्ग की यात्रा 51 दिन में पूरी होगी.

पीएम ने बिहार के दो जिलों में पांच घाट की रखी आधारशिला

इसी कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने वर्चुअली बिहार के दो जिलों में पांच घाट की आधारशिला रखी. इसके अलाव पश्चिम बंगाल में हल्दिया मल्टी मॉडल टर्मिनल और गुवाहाटी में पूर्वोत्तर के लिए समुद्री कौशल विकास केंद्र का भी लोकार्पण किया. गुवाहाटी की दो परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया . पीएम मोदी इस दौरान करीब एक घंटे तक वर्चुअल जुड़े रहे. इसमें करीब एक हजार शहर के गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया.

वहीं आज इस यात्रा पर रवाना होने वाले पहले ग्रुप में शामिल 33 स्विस मेहमानों ने गुरुवार को भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ का भ्रमण किया. उन्होंने यहां संग्रहालय में रखे अशोक स्तंभ सहित अन्य पुरातात्विक धरोहरों को देखा. शाम के समय विदेशी मेहमानों ने काशी विश्वनाथ धाम में आयोजित सांस्कृतिक संध्या ‘कर्तव्य गंगा’ में शामिल होकर देश के प्रख्यात गायक शंकर महादेवन और अन्य लोक कलाकारों की प्रस्तुति में सुर तरंगनियों का आनंद लिया.

पर्यटकों को भा रही गंगा विलास की विलासता

गौरतलब है कि गंगा विलास भारत देश में निर्मित स्वदेशी जहाज है. जो हर तरीके की आधुनिक सुविधाओं से युक्त है. इस आधुनिक सुविधाओं में पर्यटकों को बेहद लग्जरी सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है और यही सुविधा पर्यटकों को खासा पसंद भी आ रही है.

00
Advertisment
00
Advertisment
Maa Kishan Seva Kendra
Advertisment
No Slide Found In Slider.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *